Posts

Showing posts from March, 2021

फौजी का बेटा व एनएसजी कमांडो का भाई मंत्री जी के पैरों पर गिर पड़ा, बताई ये वजह

Image
("मंजुल मयंक शुक्ला की रिपोर्ट")....................... प्रदेश में जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार 4 साल पूरे होने पर जश्न मना रही है।वही प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल उस समय खुल गई जब एक भूतपूर्व सैनिक के बेटे व एनएसजी कमांडो का भाई फरियाद लेकर मंत्री के पास पहुंचा और न्याय के लिए उनके पैरों पर न सिर्फ गिर पड़ा बल्कि रोते हुए अपना दुखड़ा सुनाया। यह पूरा घटनाक्रम कलेक्ट्रेट में घटित हुआ। प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बांदा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आए प्रदेश के कृषि मंत्री लाखन सिंह पत्रकारों से बातचीत करके जैसे ही बाहर निकले वैसे ही बृजलाल पुत्र महंदी निवासी ग्राम कमनोडी मंत्री जी के पैरों में गिर पड़ा। उसने बताया कि चकबंदी के बाद हम अपनी जमीन जोत रहे हैं बो रहे हैं और फसल काट रहे हैं। इसके बाद भी गांव का दबंग रघुनंदन पुत्र नैना जबरन हमारी खेत की फसल काट रहा है और हमें फसल नहीं काटने दे रहा है। इस बारे में कई बार अधिकारियों के दहलीज पर जाकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं सुनी।  उसने बताया कि मेरे पिता भूतपूर्व सैन...

मृत पड़े पशु की दुर्गँध से स्कूली छात्रायें परेशान..

Image
  (*संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट*)..........      नरैनी तहसील क्षैत्र के कस्बा..करतल का पूरा मामला है ज़हां गंदगी से परेशान आमजन एवं विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राएं परेशान हैं।।         शासन प्रशासन भले ही देश एवँ प्रदेश में स्वच्छता अभियान का ढ़िढ़ोरा पीट रही हो किन्तु ग्रामीणांचलों में आज भी इस महत्वपूर्ण योजना की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है जिसका नमूना देखने को मिला कस्बा करतल स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय प्राँगण के पास नाले में पड़े मृत पशु से उठने वाली दुर्गँध से इस चिकित्सालय के बिल्कुल बगल से चलने वाले पूर्व माध्यमिक बिद्यालय (कन्या)में पढ़ने वाली छात्रायें इस दुर्गँध से काफी परेशान हैं चिकित्सालय स्टाफ से जब इस सम्बँन्ध में जानकारी ली गयी तो उन्होने बताया की सम्बन्धित चिकित्सालय में डाक्टर कभी कभी आते हैं हमारे पास ऐसा कोई मद नहीं की हम इस समास्या से निजात दिला सके ऐसी स्थिति में हम करें तो क्या करें फिलहाल वर्तमान में स्कूली स्टाफ, चिकित्सालय स्टाफ, छात्रायें तथा मुहल्लेवासी खासे परेशान हैं लेकिन बिकल्प भी कुछ नजर नहीं आ रहा।

दैनिक जागरण झांसी के प्रबंध निदेशक राजेंद्र गुप्ता जीके आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन

Image
  (*हमारे उरई  संवाददाता मुकेश सक्सेना की रिपोर्ट*)...........….… दैनिक जागरण झांसी के प्रबंध निदेशक राजेंद्र गुप्ता जीके आकस्मिक निधन की खबर पाकर पत्रकार जगत स्तब्ध रह गया अभिवादन एक्सप्रेस के प्रधान संपादक गणेश बुधौलिया जी की अध्यक्षता में शोक सभा संपन्न हुई जिसमें राजेंद्र गुप्ता जी की व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया राजेंद्र जी का जन्म सन 1926 में जनपद जालौन की कालपी तहसील में हुआ था उन्होंने वर्ष 1947 में जागरण झांसी का संपादन एवं प्रकाशन प्रारंभ किया था तब से अब तक अनवरत रूप से संपादन कार्य कर रहे थे सभा का संचालन मुकेश सक्सेना ने किया जिसमें गौरव दुबे कमल कांत दुबे अनुपम मिश्रा आदि पत्रकार उपस्थित रहे उनकी आत्मा की शांति हेतु सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रखा

आवारा पशु बने सरदर्द,कई दफा सिकायते करने पर भी नगरपालिका प्रसाशन ने नहीं की कोई प्रभावी कार्रवाई।

  (*गौरव दुबे की रिपोर्ट*)~~~~~~~~~~~~~~~~~....,............. [उरई-जालौन(उत्तर प्रदेश)]~  मोहल्ला नया पटेल नगर ठणेश्वरी हनुमान मंदिर के पीछे बनी आवारा सुअरों(जानवरों) की ऐशगाह ,मुहल्ला वासियों ने बताया की हम सभी वासिदें आवारा सुअरों इस कदर परेशान हैं कि जानवर हमारे घरों में भी घुसने लगे हैं।मुहल्ले वासियों का कहना है की कई दफा इस सम्बन्ध मे मुख्यमंत्री पोर्टल पर सिकायत भी की लेकिन इस समस्या पर कोई अमली कार्यवाही नगरपालिका प्रसाशन द्वारा निर्धारित नहीं की गई, लोगों का कहना है की हर बार जानवर यहाँ मर जाते हैं ,और कई-कई दिनों तक सड़ते हैं, जिससे हम सभी निवासियों को भीषण परेशानी का सामना करना पड़ता है। शायद नगरपालिका प्रसाशन और सुअर पालक मोहल्ले के वासिदों को संक्रमित होने की बाट जोह रहे हैं।

लावारिस बच्ची को मिलवाया जालौन पुलिस ने परीजनों से

Image
(*मुकेश सक्सेना एवम् गौरव दुबे की रिपोर्ट*)...........   जालौन के कोतवाली जालौन क्षेत्र के कोंच चौराह पर एक बच्ची मुस्कान उर्फ दीच्छा पुत्री श्याम सुंदर रजक निवासी -ग्राम ताहरपुरा थाना क्षेत्र -कोंच(जालौन) लावारिस स्थिति में मिली जो अपने घर से गुस्सा होकर जालौन आ गई थी, कोतवाली जालौन पुलिस टीम द्वारा बच्ची को अपनी सरंक्षा में ले कर, परिजनों बुआ के लड़के मोहीत पुत्र रणधीर रजक निवासी कटरा-जालौन को तलाश कर सकुशल सुपुर्द किया गया।

निगम के कर्मचारियों/अधिकारियों को भी मिले सातवें वेतन कै एरीयस का लाभ

Image
  ------------------------   (*अनिल बाजपाई  की रिपोर्ट*)......... --------------------------- मध्यप्रदेश शासन द्वारा कैबिनेट में निर्णय लिया गया कि प्रदेश के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के लंबित 75 प्रतिशत एरियर का भुगतान तत्काल किया जाएगा ! परंतु प्रदेश के निगम मंडलों के कर्मचारी अधिकारी के संबंध में कोई उल्लेख नहीं किया गया है सेमी गवर्नमेंट एंप्लाइज फेडरेशन के प्रांत अध्यक्ष अनिल वाजपेई की मांग है कि निगम मंडलों के कर्मचारियों को भी जहां सातवां वेतनमान लागू है उन्हें भी शासन के कर्मचारी अधिकारी की भांति सातवें वेतनमान की लंबित एरियर का भुगतान तत्काल की जाने के आदेश किए जाएं वहीं जिन निगम मंडलों में अभी चौथा पांचवा छठा वेतनमान लागू है उन सभी निगम मंडल में एक साथ एकरुपता रखने हेतु सातवां वेतनमान लागू किया जाए !

कोरोना से बचाव को लेकर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन लगाई गई

Image
  (संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट).............….............. नरैनी तहसील क्षेत्र के कस्बा करतल में आज.18.3.2021 को       नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र..करतल मे 85 बुजुर्गों को लगी कोरोना बैक्सीन।        बिगत वर्ष सम्पूर्ण विश्व में हाहाकार मचाने वाली कोरोना जैसी महामारी के चलते जहाँ एक ओर देश एवँ प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ा था वहीं दूसरी ओर लोगों को इस महामारी से बचाने हेतु मजबूरीवश लगने वाले लाकडाउन मेंशासन प्रशासन के साथ साथ देश की जनता ने जो तकलीफें उठाई उसकी पुनरावृत्ति पुनः ना हो तथा इस महामारी की पुनः दस्तक देने से लोगों को इस महामारी से बचाव हेतु शासन प्रशासन ने 60वर्ष से ऊपर उम्र के लोगों को कोरोना बैक्सीनेशन का कार्य जो युद्धस्तर पर चलाया है वह अपने आप में एक बहुत ही सराहनीय कदम है इसी कार्यक्रम के अँतर्गत आज दि.18.03.2021 को कस्बा करतल के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पुनः कोरोना बैक्सीनेशन का कार्य किया गया जिसमें लगभग 85 बुजुर्गो को कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु प्रतिरक्षित किया गया इस भीषण गर्मी में भी स्थानीय लोगों...

बांदा : यूपी और एमपी के बीच हुए समझौते के तहत अब बुंदेलखंड का सूखा मिटेगा

(मयंक शुक्ला की रिपोर्ट )...…..... ........,  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रबी फसलों के लिए 50 मिलियन क्यूबिक मीटर (एमसीएम) अतिरिक्त पानी देने को मंजूरी दे दी है। यह पानी केन नदी की नहरों के जरिए खेतों तक पहुंचेगा। वहीं जिन क्षेत्रों में नदी से पेयजल आपूर्ति होती है उन्हें प्रचंड गर्मी के दिनों में पानी संकट से नहीं जूझना पड़ेगा। बुंदेलखंड के विभिन्न क्षेत्रों को सिचाई व पेयजल का पानी मध्यप्रदेश से ही मिलता है। वहां से होकर निकली नदियों से जुड़ी नहरों के जरिए यह पानी लोगों के घरों व खेतों तक पहुंचता है। चित्रकूटधाम मंडल मुख्यालय बांदा की बात करें तो यहां खेती का अधिकांशत: रकबा केन नदी के पानी से ही सिचित है। जिले में 1193 किमी. लंबाई में नहरों का जाल फैला हुआ है। इनमें 211 टेल बने हैं। इन्हीं नहरों से खेत सिचित होते हैं। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में स्थित गंगऊ बांध व बरियारपुर बियर में केन का पानी संरक्षित रहता है। यहां से मुख्य नहर होते हुए हजारों हेक्टेअर कृषि क्षेत्रफल की सिचाई की जाती है। हाल ही में मध्यप्रदेश के सीएम ने यूपी और एमपी के बीच समझौते के तहत 50 एमसी...

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रयास से रेलवे क्रासिंग खस्ताहाल सड़क जल्द होगा निर्माण कार्य

   (मयंक शुक्ला की रिपोर्ट )......... बांदा। क्योटरा चौराहे से किरन कॉलेज चौराहे तक आने के लिए बनाए गए रेलवे अंडर पास के जल्द ही दिन बहुर जाएंगे। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने जर्जर हो चुकी सड़क के निर्माण पर भी आवाज उठाई थी। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बुंदेलखंड विकास निधि के जिलान्यास से 39 लाख रुपये का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी को भेजा है। इससे जर्जर सड़क का निर्माण किया जाएगा।*

नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र..करतल मे 85 बुजुर्गों को लगी कोरोना बैक्सीन

   (संतोष सोनी की रिपोर्ट)........       बिगत वर्ष सम्पूर्ण विश्व में हाहाकार मचाने वाली कोरोना जैसी महामारी के चलते जहाँ एक ओर देश एवँ प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ा था वहीं दूसरी ओर लोगों को इस महामारी से बचाने हेतु मजबूरीवश लगने वाले लाकडाउन मेंशासन प्रशासन के साथ साथ देश की जनता ने जो तकलीफें उठाई उसकी पुनरावृत्ति पुनः ना हो तथा इस महामारी की पुनः दस्तक देने से लोगों को इस महामारी से बचाव हेतु शासन प्रशासन ने 60वर्ष से ऊपर उम्र के लोगों को कोरोना बैक्सीनेशन का कार्य जो युद्धस्तर पर चलाया है वह अपने आप में एक बहुत ही सराहनीय कदम है इसी कार्यक्रम के अँतर्गत आज दि.18.03.2021 को कस्बा करतल के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पुनः कोरोना बैक्सीनेशन का कार्य किया गया जिसमें लगभग 85 बुजुर्गो को कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु प्रतिरक्षित किया गया इस भीषण गर्मी में भी स्थानीय लोगों में बैक्सीन लगवाने की होड़ सी लगी रही हर बुजुर्ग बैक्सीन लगवाने के बाद बड़ा खुश नजर आया तथा वर्तमान सरकार का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। बैक्सीन प्रभावी होने के कारण किसी भी लाभ...

करंट से बालक की मौत

(मयंक शुक्ला की रिपोर्ट)-.....,............  बांदा : जिले में एक नाले में बिजली का तार टूटा होने के कारण पानी में करंट दौड़ गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे बालक की करंट से मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जाता है कि मर्का थाना क्षेत्र के गुजैनी गांव के रहने वाले इंद्रपाल कुमार का बेटा आशीष (11) मंगलवार देर शाम खेतों पर गया था। वहां खेतों के पास से गुजरे नाले से वह पानी लेने लगा। तभी उसमें दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। बताते हैं कि नाले में बिजली का तार टूटा पड़ा था। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने इसकी जानकारी बालक के परिजनों को दी। किसी तरह उसे पानी से बाहर निकाला गया। इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक गांव के स्कूल में कक्षा-3 में पढ़ता

बांदा ब्रेकिंग न्यूज़

(मयंक शुक्ला की रिपोर्ट):….........…........….........  बबेरू  औगासी  रोड काजी टोला गाँव के पास  में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर  ट्राली पलटी  जिसमें  1 युवक की घटना स्थल पर दर्द नाक मौत हो ग ई    व  क ई  अन्य लोग घायल हो गये है  किसी देवस्थान  मंदिर से  दर्शन करके वापस घर लौट रहे थे तभी अचानक ट्रेक्टर पलट गई   जिसमें ट्रेक्टर में बैठे आधा दर्जन लोग तब गये जिसमें   निभौर  निवासी  एक युवक  की  मौके पर  मौत हो ग ई है   .घटना की जानकारी ग्रामीणों ने  पुलिस को दी  . घटना कि जानकारी के बाद  पुलिस  मौके पर पहुची  व घायलो को बबेरू  स्वास्थ्य केंद्र ईलाज के लिए  भेजा वही रोड के किनारे  बधी एक भैंस  भी मर ग ई    व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया .   मामला  बबेरू थाना क्षेत्र औगासी रोड बबेरू  काजी टोला   का  है  ...............

उत्तर प्राथमिक विद्यालय पुकारी कंपोजिट में प्रेरणा ज्ञानोत्सव शिक्षा चौपाल का किया गया आयोजन

Image
   {राम किशोर उपाध्याय}•••••  बाँदा  ( नरैनी) आज दिनांक 17-03-21 को उ० प्रा० वि० पुकारी कम्पोजिट में प्रेरणा ग्यानोत्सव शिक्षा चौपाल का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायट मेंटर श्री गुनराज सिंह  जी द्वारा की गई। द्वितीय  डायट मेंटर डाॅ राजेश कुमार पांडेय जी द्वारा मिशन प्रेरणा, प्रेरणा लक्ष्य व ई-पाठशाला के सम्बन्ध  मे अभिभावकों को जानकारी दी गई तथा अभिभावकों को बच्चों के उत्तरदायित्व को पूर्ण रूप से निभाने के लिए सपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में संकुल प्रभारी पडमई श्री राजकुमार पटेल जी ने अपने विचार व्यक्त किए गए इस कार्यक्रम में  में समस्त अध्यापकों का स्टाफ अधिक संख्या में बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित हुए। विद्यालय परिवार ने पूर्ण मनोयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सम सुन निशा ने सभी का धन्यवाद दिया