लावारिस बच्ची को मिलवाया जालौन पुलिस ने परीजनों से



(*मुकेश सक्सेना एवम् गौरव दुबे की रिपोर्ट*)...........

  जालौन के कोतवाली जालौन क्षेत्र के कोंच चौराह पर एक बच्ची मुस्कान उर्फ दीच्छा पुत्री श्याम सुंदर रजक निवासी -ग्राम ताहरपुरा थाना क्षेत्र -कोंच(जालौन) लावारिस स्थिति में मिली जो अपने घर से गुस्सा होकर जालौन आ गई थी, कोतवाली जालौन पुलिस टीम द्वारा बच्ची को अपनी सरंक्षा में ले कर, परिजनों बुआ के लड़के मोहीत पुत्र रणधीर रजक निवासी कटरा-जालौन को तलाश कर सकुशल सुपुर्द किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

उत्तर प्राथमिक विद्यालय पुकारी कंपोजिट में प्रेरणा ज्ञानोत्सव शिक्षा चौपाल का किया गया आयोजन

नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र..करतल मे 85 बुजुर्गों को लगी कोरोना बैक्सीन

फौजी का बेटा व एनएसजी कमांडो का भाई मंत्री जी के पैरों पर गिर पड़ा, बताई ये वजह