लावारिस बच्ची को मिलवाया जालौन पुलिस ने परीजनों से
(*मुकेश सक्सेना एवम् गौरव दुबे की रिपोर्ट*)...........
जालौन के कोतवाली जालौन क्षेत्र के कोंच चौराह पर एक बच्ची मुस्कान उर्फ दीच्छा पुत्री श्याम सुंदर रजक निवासी -ग्राम ताहरपुरा थाना क्षेत्र -कोंच(जालौन) लावारिस स्थिति में मिली जो अपने घर से गुस्सा होकर जालौन आ गई थी, कोतवाली जालौन पुलिस टीम द्वारा बच्ची को अपनी सरंक्षा में ले कर, परिजनों बुआ के लड़के मोहीत पुत्र रणधीर रजक निवासी कटरा-जालौन को तलाश कर सकुशल सुपुर्द किया गया।
Comments
Post a Comment