आवारा पशु बने सरदर्द,कई दफा सिकायते करने पर भी नगरपालिका प्रसाशन ने नहीं की कोई प्रभावी कार्रवाई।


 





(*गौरव दुबे की रिपोर्ट*)~~~~~~~~~~~~~~~~~....,.............

[उरई-जालौन(उत्तर प्रदेश)]~

 मोहल्ला नया पटेल नगर ठणेश्वरी हनुमान मंदिर के पीछे बनी आवारा सुअरों(जानवरों) की ऐशगाह ,मुहल्ला वासियों ने बताया की हम सभी वासिदें आवारा सुअरों इस कदर परेशान हैं कि जानवर हमारे घरों में भी घुसने लगे हैं।मुहल्ले वासियों का कहना है की कई दफा इस सम्बन्ध मे मुख्यमंत्री पोर्टल पर सिकायत भी की लेकिन इस समस्या पर कोई अमली कार्यवाही नगरपालिका प्रसाशन द्वारा निर्धारित नहीं की गई, लोगों का कहना है की हर बार जानवर यहाँ मर जाते हैं ,और कई-कई दिनों तक सड़ते हैं, जिससे हम सभी निवासियों को भीषण परेशानी का सामना करना पड़ता है। शायद नगरपालिका प्रसाशन और सुअर पालक मोहल्ले के वासिदों को संक्रमित होने की बाट जोह रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

उत्तर प्राथमिक विद्यालय पुकारी कंपोजिट में प्रेरणा ज्ञानोत्सव शिक्षा चौपाल का किया गया आयोजन

नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र..करतल मे 85 बुजुर्गों को लगी कोरोना बैक्सीन

फौजी का बेटा व एनएसजी कमांडो का भाई मंत्री जी के पैरों पर गिर पड़ा, बताई ये वजह