निगम के कर्मचारियों/अधिकारियों को भी मिले सातवें वेतन कै एरीयस का लाभ

 


------------------------

  (*अनिल बाजपाई  की रिपोर्ट*).........

---------------------------

मध्यप्रदेश शासन द्वारा कैबिनेट में निर्णय लिया गया कि प्रदेश के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के लंबित 75 प्रतिशत एरियर का भुगतान तत्काल किया जाएगा !

परंतु प्रदेश के निगम मंडलों के कर्मचारी अधिकारी के संबंध में कोई उल्लेख नहीं किया गया है सेमी गवर्नमेंट एंप्लाइज फेडरेशन के प्रांत अध्यक्ष अनिल वाजपेई की मांग है कि निगम मंडलों के कर्मचारियों को भी जहां सातवां वेतनमान लागू है उन्हें भी शासन के कर्मचारी अधिकारी की भांति सातवें वेतनमान की लंबित एरियर का भुगतान तत्काल की जाने के आदेश किए जाएं वहीं जिन निगम मंडलों में अभी चौथा पांचवा छठा वेतनमान लागू है उन सभी निगम मंडल में एक साथ एकरुपता रखने हेतु सातवां वेतनमान लागू किया जाए !


Comments

Popular posts from this blog

उत्तर प्राथमिक विद्यालय पुकारी कंपोजिट में प्रेरणा ज्ञानोत्सव शिक्षा चौपाल का किया गया आयोजन

नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र..करतल मे 85 बुजुर्गों को लगी कोरोना बैक्सीन

फौजी का बेटा व एनएसजी कमांडो का भाई मंत्री जी के पैरों पर गिर पड़ा, बताई ये वजह