मृत पड़े पशु की दुर्गँध से स्कूली छात्रायें परेशान..

 


(*संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट*)..........


     नरैनी तहसील क्षैत्र के कस्बा..करतल का पूरा मामला है ज़हां गंदगी से परेशान आमजन एवं विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राएं परेशान हैं।।

        शासन प्रशासन भले ही देश एवँ प्रदेश में स्वच्छता अभियान का ढ़िढ़ोरा पीट रही हो किन्तु ग्रामीणांचलों में आज भी इस महत्वपूर्ण योजना की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है जिसका नमूना देखने को मिला कस्बा करतल स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय प्राँगण के पास नाले में पड़े मृत पशु से उठने वाली दुर्गँध से इस चिकित्सालय के बिल्कुल बगल से चलने वाले पूर्व माध्यमिक बिद्यालय (कन्या)में पढ़ने वाली छात्रायें इस दुर्गँध से काफी परेशान हैं चिकित्सालय स्टाफ से जब इस सम्बँन्ध में जानकारी ली गयी तो उन्होने बताया की सम्बन्धित चिकित्सालय में डाक्टर कभी कभी आते हैं हमारे पास ऐसा कोई मद नहीं की हम इस समास्या से निजात दिला सके ऐसी स्थिति में हम करें तो क्या करें फिलहाल वर्तमान में स्कूली स्टाफ, चिकित्सालय स्टाफ, छात्रायें तथा मुहल्लेवासी खासे परेशान हैं लेकिन बिकल्प भी कुछ नजर नहीं आ रहा।


Comments

Popular posts from this blog

उत्तर प्राथमिक विद्यालय पुकारी कंपोजिट में प्रेरणा ज्ञानोत्सव शिक्षा चौपाल का किया गया आयोजन

नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र..करतल मे 85 बुजुर्गों को लगी कोरोना बैक्सीन

फौजी का बेटा व एनएसजी कमांडो का भाई मंत्री जी के पैरों पर गिर पड़ा, बताई ये वजह