कोरोना से बचाव को लेकर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन लगाई गई

 



(संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट).............…..............

नरैनी तहसील क्षेत्र के कस्बा करतल में आज.18.3.2021 को

      नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र..करतल मे 85 बुजुर्गों को लगी कोरोना बैक्सीन। 

      बिगत वर्ष सम्पूर्ण विश्व में हाहाकार मचाने वाली कोरोना जैसी महामारी के चलते जहाँ एक ओर देश एवँ प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ा था वहीं दूसरी ओर लोगों को इस महामारी से बचाने हेतु मजबूरीवश लगने वाले लाकडाउन मेंशासन प्रशासन के साथ साथ देश की जनता ने जो तकलीफें उठाई उसकी पुनरावृत्ति पुनः ना हो तथा इस महामारी की पुनः दस्तक देने से लोगों को इस महामारी से बचाव हेतु शासन प्रशासन ने 60वर्ष से ऊपर उम्र के लोगों को कोरोना बैक्सीनेशन का कार्य जो युद्धस्तर पर चलाया है वह अपने आप में एक बहुत ही सराहनीय कदम है इसी कार्यक्रम के अँतर्गत आज दि.18.03.2021 को कस्बा करतल के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पुनः कोरोना बैक्सीनेशन का कार्य किया गया जिसमें लगभग 85 बुजुर्गो को कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु प्रतिरक्षित किया गया इस भीषण गर्मी में भी स्थानीय लोगों में बैक्सीन लगवाने की होड़ सी लगी रही हर बुजुर्ग बैक्सीन लगवाने के बाद बड़ा खुश नजर आया तथा वर्तमान सरकार का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। बैक्सीन प्रभावी होने के कारण किसी भी लाभार्थी को होने वाली परेशानी में समुचित उपचार प्रदान करने के लिये तत्पर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने हर लाभार्थी को आधे घन्टे तक रोकने बाद ही घर जाने दिया  लेकिन बैक्सीन अत्यँन्त सुरक्षित होने के कारण किसी भी लाभार्थी को कोई परेशानी नहीं हुयी।

       इस कैम्प में डा. कौशलेन्द्र ,सँदीप द्विवेदी फार्मासिस्ट,रतीराम बार्ड व्याय, रूपकुमारीसिंह ए.एन.एम.,मनीषा ए.एन.एम.,अर्चना ए.एन.एम.,कुसुम ए.एन.एम. अँकिता सिंह(c.h.o.),रानी राजपूत (आशा सँगिनी)एवँ सभी क्षेत्रीय आशायें मौजूद रहीं तथा इस कैम्प को सफल बनाने के लिये सभी आशाओं ने लोगों को जागरूक करते हुये टीका लगवाने तक जी तोड़ मेहनत की जिससे कार्यक्रम सफल रहा।

Comments

Popular posts from this blog

उत्तर प्राथमिक विद्यालय पुकारी कंपोजिट में प्रेरणा ज्ञानोत्सव शिक्षा चौपाल का किया गया आयोजन

नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र..करतल मे 85 बुजुर्गों को लगी कोरोना बैक्सीन

फौजी का बेटा व एनएसजी कमांडो का भाई मंत्री जी के पैरों पर गिर पड़ा, बताई ये वजह