उत्तर प्राथमिक विद्यालय पुकारी कंपोजिट में प्रेरणा ज्ञानोत्सव शिक्षा चौपाल का किया गया आयोजन

 




 {राम किशोर उपाध्याय}•••••


 बाँदा  ( नरैनी) आज दिनांक 17-03-21 को उ० प्रा० वि० पुकारी कम्पोजिट में प्रेरणा ग्यानोत्सव शिक्षा चौपाल का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायट मेंटर श्री गुनराज सिंह  जी द्वारा की गई। द्वितीय  डायट मेंटर डाॅ राजेश कुमार पांडेय जी द्वारा मिशन प्रेरणा, प्रेरणा लक्ष्य व ई-पाठशाला के सम्बन्ध  मे अभिभावकों को जानकारी दी गई तथा अभिभावकों को बच्चों के उत्तरदायित्व को पूर्ण रूप से निभाने के लिए सपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में संकुल प्रभारी पडमई श्री राजकुमार पटेल जी ने अपने विचार व्यक्त किए गए इस कार्यक्रम में  में समस्त अध्यापकों का स्टाफ अधिक संख्या में बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित हुए। विद्यालय परिवार ने पूर्ण मनोयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सम सुन निशा ने सभी का धन्यवाद दिया

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र..करतल मे 85 बुजुर्गों को लगी कोरोना बैक्सीन

फौजी का बेटा व एनएसजी कमांडो का भाई मंत्री जी के पैरों पर गिर पड़ा, बताई ये वजह